सचिन पायलट का अनशन शुरू, बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, जानिये भ्रष्टाचार से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंगलवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय 'अनशन' शुरू किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पायलट ने एक दिन का अनशन शुरू किया
पायलट ने एक दिन का अनशन शुरू किया


जयपुर: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंगलवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय 'अनशन' शुरू किया।

शहीद स्मारक पर पहुंचने से पहले पायलट ने यहां 22 गोदाम सर्कल के समीप समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पायलट अपने आवास से 22 गोदाम सर्कल पहुंचे और ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह शहीद स्मारक के लिए रवाना हुए जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं।

वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ अशोक गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर पायलट ने एक दिवसीय उपवास पर बैठने की घोषणा की है।










संबंधित समाचार