शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 82.67 पर

डीएन ब्यूरो

विदेश में डॉलर की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 82.67 के स्तर पर आ गया।

डॉलर (फाइल)
डॉलर (फाइल)


मुंबई: विदेश में डॉलर की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे गिरकर 82.67 के स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमत में गिरावट और विदेशी कोषों की लिवाली ने रुपये की गिरावट को सीमित किया।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी के बीच देश की ऋण सीमा बढ़ाने को लेकर रविवार को अंतिम सहमति बन गई, जिससे डॉलर मजबूत हुआ। इस समझौते पर बुधवार को मतदान होने की उम्मीद है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.63 पर सपाट खुला और फिर गिरावट के साथ 82.69 के निचले स्तर पर आ गया। बाद में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.67 पर कारोबार कर रहा था।

रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी बढ़कर 104.30 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 फीसदी गिरकर 76.60 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

 










संबंधित समाचार