डिब्रूगढ़ राजधानी में बम होने की फैलाई गई अफवाह
डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में पांच बम होने की एक व्यक्ति की तरफ से सूचना मिलने के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर एहतियातन रोक दिया गया और स्थानीय एजेंसियों ने अपने दस्ते के साथ पहुंचकर इसकी जांच की जिसमें कोई बम नहीं मिला।
नई दिल्ली: डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में पांच बम होने की एक व्यक्ति की तरफ से सूचना मिलने के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर एहतियातन रोक दिया गया और स्थानीय एजेंसियों ने अपने दस्ते के साथ पहुंचकर इसकी जांच की जिसमें कोई बम नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
Crime News: महिला ने पति की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार
Gautam Buddha Nagar: Trains being checked by Police at Dadri Railway Station after a person tweeted about the presence of 5 bombs on a train going from New Delhi to Kanpur Central. No bombs have been found yet. Investigation is underway. pic.twitter.com/ZmLDmq9UcT
यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: दहेज के लिए पत्नी की हत्या
— ANI UP (@ANINewsUP) February 28, 2020
एक अधिकारी ने बताया कि संजीव सिंह गुर्जर नाम के एक व्यक्ति ने आज ट्वीट कर यह सूचना दी कि ट्रेन नंबर 12424 (डिब्रूगढ़ राजधानी) में पांच बम है। इसके बाद ट्रेन को एहतियात के तौर पर दादरी स्टेशन पर रोक दिया गया और जीआरपी, स्थानीय पुलिस एवं बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पहुंचकर इसकी जांच की। जांच में कोई बम नहीं मिला। (वार्ता)