डिब्रूगढ़ राजधानी में बम होने की फैलाई गई अफवाह

डीएन ब्यूरो

डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में पांच बम होने की एक व्यक्ति की तरफ से सूचना मिलने के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर एहतियातन रोक दिया गया और स्थानीय एजेंसियों ने अपने दस्ते के साथ पहुंचकर इसकी जांच की जिसमें कोई बम नहीं मिला।

बम ढूंढती हुई पुलिस टीम
बम ढूंढती हुई पुलिस टीम


नई दिल्ली: डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में पांच बम होने की एक व्यक्ति की तरफ से सूचना मिलने के बाद ट्रेन को उत्तर प्रदेश के दादरी रेलवे स्टेशन पर एहतियातन रोक दिया गया और स्थानीय एजेंसियों ने अपने दस्ते के साथ पहुंचकर इसकी जांच की जिसमें कोई बम नहीं मिला।

यह भी पढ़ें | Crime News: महिला ने पति की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि संजीव सिंह गुर्जर नाम के एक व्यक्ति ने आज ट्वीट कर यह सूचना दी कि ट्रेन नंबर 12424 (डिब्रूगढ़ राजधानी) में पांच बम है। इसके बाद ट्रेन को एहतियात के तौर पर दादरी स्टेशन पर रोक दिया गया और जीआरपी, स्थानीय पुलिस एवं बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पहुंचकर इसकी जांच की। जांच में कोई बम नहीं मिला। (वार्ता) 










संबंधित समाचार