वानखेड़े स्टेडियम में मजबूत मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

डीएन ब्यूरो

आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला मुबई इंडियन्स से है। प्लेऑफ से बाहर होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेगी की टीम बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs मुबई इंडियन्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs मुबई इंडियन्स


मुंबई:  आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मुंबई की टीम आईपीएल लिस्ट में 14 नम्बर से दूसरे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने 10 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है जिससे वह नीचे से दूसरे स्थान पर है। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अभी तक नौ में से सात मैच जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह बनाने की ओर है। जब दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा निश्चित रूप से भारी होगा क्योंकि उन्होंने इस जगह पर केवल एक ही मैच गंवाया है। हालांकि सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल की फार्म मुंबई टीम के लिए अच्छी है। वह जोस बटलर के साथ टीम को अच्छी शुरूआत देना चाहेंगे।

मुंबई ने शनिवार रात गुजरात पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की। जिसमें दोनों टीमें 153 रन के स्कोर से बराबर रहीं थी। टीम शुरू से ही बैंगलोर पर दबदबा बनाना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला मैच वानखेड़े में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ गंवाया था। अब वे उम्मीद करेंगे कि पटेल, बटलर के साथ कप्तान रोहित शर्मा, नीतिश राणा और पंड्या बंधु-कृणाल और हार्दिक एकजुट होकर मजबूत बल्लेबाजी करें।










संबंधित समाचार