सड़क हादसा: कार और बइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पालघर में दुर्घटना में दो लोगों की मौत
पालघर में दुर्घटना में दो लोगों की मौत


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने  बताया कि दुर्घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बोईसर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में पालगांव के पास हुई।

यह भी पढ़ें | यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, मैनपुरी में CRPF के उप निरीक्षक समेत दो की मौत, पांच जख्‍मी

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेन्द्र चिंतामन बारी (42) तथा रूपेश बारी (40) के तौर पर की गई है। ये दोनों एमआईडीसी के कार्यालय में काम करते थे और काम से वापस लौट रहे थे तभी एक कार इनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन में तीन और लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Accident : गुजरात जा रही कार पालघर में ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चालक नशे में था या नहीं। घटना के बाद नंदगांव गांव के लोग एक अस्पताल के नजदीक एकत्र हुए और उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने कार चालकों द्वारा तेजी से एवं लापरवाही से कार चलाए जाने और इसके कारण इलाके में भीषण दुर्घटनाएं होने की शिकायतें पुलिस से कीं और कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए तेजी से काम किया जाना चाहिए।










संबंधित समाचार