Road Accident: कार का टायर फटने से पलटी कार, एक की मौत, तीन घायल
राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे स्थित जलेबी चौक पर कार का टायर फटने के चलते दो महिला सहित एक बालक की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे स्थित जलेबी चौक पर कार का टायर फटने के चलते दो महिला सहित एक बालक की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत रेखा मंजू मन्नू सहित उनका परिवार पलवल हरियाणा से जयपुर भात भरने के लिए बहन के जा रहे थे और कार में करीब आठ लोग सवार थे।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस स्थित जलेबी चौक पर कल रात को कार का टायर फट गया और अचानक अनियंत्रित होकर कार पलट गई जिसमें रेखा, मंजू, मन्नू की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। (वार्ता)