Site icon Hindi Dynamite News

बांग्लादेश में दंगाईयों का तांडव, शेख मुजीब के घर में तोड़फोड़, जानिए क्या है कारण

बांग्लादेश में फिर हिंसा का चक्र शुरू हो गया है। इस हिंसा में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांग्लादेश में दंगाईयों का तांडव, शेख मुजीब के घर में तोड़फोड़, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा का एक नया चक्र शुरू हो गया है। बुधवार रात शेख हसीना की सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित शेख मुजीबुर रहमान के परिवारिक घर, मकान नंबर-32, पर हमला बोल दिया। इस दौरान मकान में जमकर तोड़फोड़ की गई और आगजनी की गई। 

दंगाइयों ने शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दंगाइयों ने शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी भी की, और उनकी फांसी की मांग की। शेख हसीना की सरकार के खिलाफ हिंसा को इस बार 'स्टूडेंट मूवमेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' नामक संगठन के नेतृत्व में अंजाम दिया गया, जो पहले भी शेख हसीना को देश से बाहर भागने पर मजबूर कर चुका था।

मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस

इस हिंसा में शेख मुजीब के घर में आग लगा दी गई। स्थानीय पुलिस ने इस उपद्रव को रोकने की कोई कोशिश नहीं की, जबकि वहां करीब 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे। उपद्रवियों ने यह भी धमकी दी कि यदि शेख हसीना ने कोई बयान दिया, तो इस घर को बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा।

हिंदू समुदाय पर भी बोला हमला

हिंसा का यह चक्र केवल शेख हसीना तक सीमित नहीं रहा। कट्टरपंथी मुसलमानों ने हिंदू समुदाय के खिलाफ भी हमले शुरू कर दिए हैं। राजशाही जिले के फुदकी पारा गांव में हिंदू घरों पर हमले किए गए, सरस्वती प्रतिमा को तोड़ा गया, और मंडल को नुकसान पहुंचाया गया। 

Exit mobile version