तेलंगाना के दो सांसदों का लोकसभा से इस्तीफा मंजूर

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित कोटा प्रभाकर रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रभाकर रेड्डी ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
प्रभाकर रेड्डी ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा


नयी दिल्ली:  तेलंगाना विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित कोटा प्रभाकर रेड्डी और उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन को सूचित किया कि तेलंगाना के मेडक निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के. प्रभाकर रेड्डी और नलगोंडा से सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनका त्यागपत्र 13 दिसंबर से स्वीकार कर लिया है।’’

कोटा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना विधानसभा में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के टिकट पर दुब्बाका विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं, जबकि उत्तम कुमार रेड्डी ने कांग्रेस के टिकट पर कोडाड विधानसभा सीट से बाजी मारी है और उन्हें रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री बनाया गया है।










संबंधित समाचार