Nepal Plane Crash: सोमवार से फिर होगा शुरू बचाव और तलाश अभियान

डीएन ब्यूरो

नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में बचाव और तलाशी अभियान रोक दिया गया है और खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए सोमवार को फिर से अभियान शुरू होगा।

नेपाल विमान दुर्घटना
नेपाल विमान दुर्घटना


काठमांडू: नेपाल में रविवार को हुए विमान हादसे में बचाव और तलाशी अभियान रोक दिया गया है और खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए सोमवार को फिर से अभियान शुरू होगा।

मध्य नेपाल के रिसॉर्ट शहर पोखरा में सेती नदी के तट पर यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है। इस विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। विमान में चालक दल के चार सदस्य थे।

मलबे वाली जगह से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव और तलाशी अभियान रविवार को रोक दिया गया था और अब इसे सोमवार को शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | नेपाल विमान हादसा: यूपी के इन जिलों के लोगों ने गवाईं अपनी जान

‘माय रिपब्लिका’ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान सभी शवों को इकट्ठा कर लिये जाने के बाद ही शुरू होगी।

सोमवार को सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

एअरलाइंस के मुताबिक, सोमवार को केवल आपातकालीन और बचाव उड़ानें ही संचालित होंगी।

यह भी पढ़ें | Indian Vehicles : नेपाल में त्रिशूली नदी में गिरा भारतीय नंबर प्लेट वाला वाहन, कोई हताहत नहीं

यति एअरलाइंस ने ट्वीट किया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि यति एअरलाइंस 9एन-एएनसी एटीआर-72 500 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के शोक में यति एअरलाइंस की 16 जनवरी 2023 की सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, आपातकालीन और बचाव उड़ानें फिर से शुरू होंगी।”










संबंधित समाचार