Renewable Energy: बिजली प्रणाली में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा को जोड़ना भारत के लिए जानिये क्यों है जरूरी

डीएन ब्यूरो

जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बिजली प्रणाली में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा को जोड़ना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस ( आईईईएफए) ने यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिजली प्रणाली में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा को जोड़ना भारत के लिए महत्वपूर्ण
बिजली प्रणाली में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा को जोड़ना भारत के लिए महत्वपूर्ण


नयी दिल्ली:  जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बिजली प्रणाली में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा को जोड़ना भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस ( आईईईएफए) ने यह बात कही।

आईईईएफए ने अपनी ताजा रिपोर्ट में देश की बिजली प्रणाली में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्सर्जन में कटौती के लिए भारत को नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है।

इसमें कहा गया, ''भारत 2030 तक अपने उत्सर्जन में कमी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को जोड़ रहा है, और देश को अपनी बिजली प्रणाली में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईईईएफए के ऊर्जा विश्लेषक और रिपोर्ट के लेखक चैरिथ कोंडा ने कहा कि भारत के लिए जरूरी है कि वह जलवायु संबंधी चिंताओं को दूर करने तथा बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दे।

उन्होंने कहा कि 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन पर आधारित बिजली की स्थापित क्षमता की हिस्सेदारी को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना संभव हो सकता है और इससे उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कटौती होगी।










संबंधित समाचार