रिलायंस-बीपी, नायरा ने पेट्रोल, डीजल बेचना किया शुरू, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

निजी क्षेत्र की ईंधन खुदरा विक्रेता रिलायंस-बीपी और रूस की रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी ने एक साल से अधिक समय में पहली बार बाजार कीमतों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिलायंस-बीपी, नायरा ने बाजार मूल्य पर पेट्रोल, डीजल बेचना शुरू किया
रिलायंस-बीपी, नायरा ने बाजार मूल्य पर पेट्रोल, डीजल बेचना शुरू किया


नयी दिल्ली:  निजी क्षेत्र की ईंधन खुदरा विक्रेता रिलायंस-बीपी और रूस की रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी ने एक साल से अधिक समय में पहली बार बाजार कीमतों पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू की है।

सूत्रों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद यह फैसला किया गया।

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल), नायरा एनर्जी और शेल ने पेट्रोल और डीजल को भारी घाटे में बेचा, क्योंकि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का मुकाबला करना था, जो पहले ही कम दरों पर बिक्री कर रही थीं।

आरबीएमएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन स्थित बीपी का संयुक्त उद्यम है।

इन कंपनियों ने सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की तुलना में थोड़ी अधिक कीमत पर ईंधन बेचा।

मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने कहा कि पिछले छह सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने खुदरा दरों को लागत के बराबर लाने में मदद की है।

भारत के 86,855 पेट्रोल पंप में सात प्रतिशत से अधिक का स्वामित्व रखने वाली नायरा ने मार्च में बाजार दरों पर पेट्रोल और डीजल को बेचना शुरू किया, जबकि आरबीएमएल के 1,555 पेट्रोल पंप पर इस महीने से डीजल को बाजार मूल्य पर बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें इस सप्ताह उच्च स्तर से गिरकर 78 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गई हैं।

इस गिरावट के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां भी कीमतों में कमी कर सकती हैं।










संबंधित समाचार