राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल का बड़ा बयान, बोले कर्नाटक में हारेगी भाजपा, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में अगले महीने होने वाला विधानसभा चुनाव हार जाएगी।

वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (फ़ाइल)
वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (फ़ाइल)


जबलपुर: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में अगले महीने होने वाला विधानसभा चुनाव हार जाएगी।

सिब्बल से जबलपुर में कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में सवाल किया गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘अगर मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे कि मैं कांग्रेसी हूं। लेकिन, कर्नाटक में भाजपा नहीं जीतेगी।’’

यह भी पढ़ें | Jabalpur: गज्जू भैया ने किया दावा, एआईएमआईएम बिगाड़ सकती है कांग्रेस ओर भाजपा का खेल

सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में भाजपा से सत्ता छीन लेगी।

विपक्षी दलों के नए मोर्चे के गठन पर सिब्बल ने कहा, ‘‘साझा एजेंडा होना चाहिए। सभी दलों को एक साथ आना चाहिए और मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के गठबंधन को बनाने के लिए इस दिशा में काम करने की कोशिश करूंगा।’’

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

वरिष्ठ वकील ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 75 साल की उम्र में उनकी चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर कभी कांग्रेस में शामिल होंगे, सिब्बल ने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस छोड़ी है, लेकिन उसकी विचारधारा से जुड़ा हूं।’’










संबंधित समाचार