सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, राजीव गांधी हत्याकांड में सभी 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश

डीएन ब्यूरो

राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला


नई दिल्ली: राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।

राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार, और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने के आदेश दिया है। पेरारिवलन पहले ही इस मामले में रिहा हो चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि लंबे समय से राज्यपाल ने इस पर कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दोषी करार दिए गए पेरारिवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मई में पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था। 










संबंधित समाचार