राजस्थान: भीलवाड़ा में दुष्कर्म और हत्या की शिकार एक नाबालिग के अवशेषों की अंत्येष्टि की गई
राजस्थान के भीलवाड़ा में कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या की शिकार एक नाबालिग के बचे हुए अवशेषों का सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा में कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या की शिकार एक नाबालिग के बचे हुए अवशेषों का सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि परिजनों, ग्रामीणों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उसके अवशेषों का अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थानाक्षेत्र में लगभग 14 साल की एक बालिका से दुष्कर्म के बाद उसे कोयला बनाने वाली भट्टी में डाल दिया गया था। उसके अवशेष बाद में बरामद किए गए थे।
भीलवाड़ा जिले के कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि नाबालिग के अवशेषों का गांव में परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें |
बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया
उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के समय नाबालिग के पिता भावुक होकर चिता की ओर जाने लगे तो वहां मौजूद परिजनों, ग्रामीणों, अधिकारियों ने उन्हें पकड़ कर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका रक्तचाप कम हो गया जिससे बेहोशी जैसी स्थिति होने पर उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने कुछ घंटों तक निगरानी में रखने के बाद तबीयत ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा और अन्य मांगों पर प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने रविवार को बताया था कि इस मामले में अब तक एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
नसीराबाद इलाके में नाबालिग लड़के का शव मिला
पुलिस ने इस मामले में कालू (25), उसके भाई कान्हा कालबेलिया (21), कालू की पत्नी लाड उर्फ जीजी (25), पप्पू (35), संजय (20), कमलेश (30), प्रभु (40) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक नाबालिग विवाहिता एवं एक नाबालिग किशोर को हिरासत में लिया गया है।
सिद्धू ने बताया कि इस मामले में थानाधिकारी और ड्यूटी अधिकारी को निलंबित किया गया है और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।