फिर क्रैश हुआ एयर फ़ोर्स का MIG-23

डीएन संवाददाता

राजस्थान में वायुसेना का मिग-23 ट्रैनिंग पलैन क्रैश हो गया है।यह घटना जोधपुर के बालेसर में घटित हुई है। विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान को लैंडिंग करने की कोशिश की गई। बीते दिनों में इस तरह की कई घटनाये सामने आ चुकी है।

मिग-23 ट्रैनिंग पलैन क्रैश
मिग-23 ट्रैनिंग पलैन क्रैश


जोधपुर: राजस्थान में वायुसेना का मिग-23 ट्रैनिंग पलैन क्रैश हो गया है।यह घटना जोधपुर के बालेसर में यह घटना घटित हुई है। सूचना के मुताबिक दोनों पायलट सुरक्षित है। बताया जाता है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान को लैंडिंग करने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़े: पेरिस: IMF के दफ्तर में 'लेटर बम' से ब्लास्ट, स्कूल में फायरिंग, देश भर में अलर्ट

क्रैस होने के बाद जमीन पर गिरे मलबे को गांव वाले ट्यूबवेल से पानी डाल कर विमान में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। सेना की ओर से भी फायरब्रिगेड बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में 2580 सीआरपीएफ जवान हुए जख्मी

बता दें कि कुच दिन पहले भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था। जो भारी बारिश के बाद जमीन धंसने की वजह से सांगली और डमबुक में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहा था। 

बुधवार को लापता हेलीकॉप्टर का संदिग्ध मलबा दिखाई दिया था। लेकिन इसके चालक दल के तीन मेम्बरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। (एजेंसी)










संबंधित समाचार