Rajasthan:कोटा में फसल को हुए नुकसान के चलते किसान ने आत्महत्या की
राजस्थान के कोटा के एक गांव में बारिश की कमी के चलते कथित तौर पर फसल को हुए नुकसान के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: राजस्थान के कोटा के एक गांव में बारिश की कमी के चलते कथित तौर पर फसल को हुए नुकसान के कारण एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हेड कांस्टेबल कमल राजावत ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह रामगोपाल (46) अपने खेत में गए और अपनी सोयाबीन की फसल को सूखा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने अपने घर की गौशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रामगोपाल फसल बर्बाद होने से अवसाद में थे, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बृहस्पतिवार शाम को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या