राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के भाई की जोधपुर स्थित कंपनी पर ईडी की छापेमारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की जोधपुर में स्थित कंपनी पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। पढिये, ताजा अपडेट..

छापेमारी के दौरान मौके पर तैनात पुलस टीम
छापेमारी के दौरान मौके पर तैनात पुलस टीम


जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच यहां से एक बड़ी खबर आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर स्थित कंपनी में ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टर) द्वारा छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम पिछले दिनों एक फर्टिलाइजर घोटाले में आया था। माना जा रहा है कि यह छापेमारी उसी घोटाले से जुड़ी हुई है। आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक प्राइवेट कंपनियों को देकर लाखों के वारे-न्यारे किये। 

ईडी द्वारा सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जिस कंपनी में छापेमारी की जा रही है, उसका नाम अनुपम कृषि है। छापेमारी के दौरान मौके पर ईडी की टीम और भारी पुलिस बल मौजूद है।

कस्टम विभाग द्वारा पहले ही अनुपम कृषि नामक कंपनी पर 7 करोड़ रुपये की पैनल्टी लगायी जा चुकी है।

ईडी से जुड़ी इस छापेमारी से संबधित विवरण का अभी इंतजार किया जा रहा है। 
 










संबंधित समाचार