राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत के भाई की जोधपुर स्थित कंपनी पर ईडी की छापेमारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की जोधपुर में स्थित कंपनी पर ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। पढिये, ताजा अपडेट..
जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी खींचतान के बीच यहां से एक बड़ी खबर आ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जोधपुर स्थित कंपनी में ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टर) द्वारा छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम पिछले दिनों एक फर्टिलाइजर घोटाले में आया था। माना जा रहा है कि यह छापेमारी उसी घोटाले से जुड़ी हुई है। आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक प्राइवेट कंपनियों को देकर लाखों के वारे-न्यारे किये।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
Rajasthan: Enforcement Directorate is conducting raid at a company named Anupam Krishi in Jodhpur, it is owned by Agrasen Gehlot, brother of Rajasthan CM Ashok Gehlot.
— ANI (@ANI) July 22, 2020
Customs Department has prosecuted and levied a penalty of Rs 7 crores on the company. pic.twitter.com/Kn03tiBj53
ईडी द्वारा सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की जिस कंपनी में छापेमारी की जा रही है, उसका नाम अनुपम कृषि है। छापेमारी के दौरान मौके पर ईडी की टीम और भारी पुलिस बल मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
ED Raids: राजस्थान में सीनियर IAS के परिसर समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानिये पूरा मामला
कस्टम विभाग द्वारा पहले ही अनुपम कृषि नामक कंपनी पर 7 करोड़ रुपये की पैनल्टी लगायी जा चुकी है।
ईडी से जुड़ी इस छापेमारी से संबधित विवरण का अभी इंतजार किया जा रहा है।