Rajasthan Elections: सतीश पूनिया का आया ब्यान,भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों के साथ राजस्थान चुनाव में उतरेगी भाजपा

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेताओं ने सोमवार को कहा कि पार्टी राजस्थान में भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों के साथ कांग्रेस के खिलाफ चुनावी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया


जयपुर: भाजपा नेताओं ने सोमवार को कहा कि पार्टी राजस्थान में भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों के साथ कांग्रेस के खिलाफ चुनावी लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने पर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है और मिठाइयां बांट रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा और केंद्र सरकार का काम भाजपा को बढ़त देगा और पार्टी का संगठन जमीन पर मजबूत है, जिससे पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद राठौड़ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। झूठ के आधार पर बनी कांग्रेस सरकार का अंत होगा।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के पैसे से खुद को चमकाने के अलावा कुछ नहीं किया।

सतीश पूनिया ने कहा कि ''मोदी का चेहरा और काम पार्टी को चुनाव में बढ़त दिलाएगा।''

उन्होंने कहा कि ''पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत है। भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।कांग्रेस को ईवीएम पर जनता की नाराजगी का असर झेलना पड़ेगा।'

पूनियां ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेपर लीक, तुष्टिकरण प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं।










संबंधित समाचार