धनखड़ की नकल उतारे जाने की ‘बंदर की तरह’ रिकॉर्डिंग कर रहे थे राहुल गांधी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को दावा किया कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारे जाने के कृत्य की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘बंदर की तरह’ रिकॉर्डिंग कर रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने बुधवार को दावा किया कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारे जाने के कृत्य की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘बंदर की तरह’ रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की उपहासपूर्ण तरीके से नकल उतारी थी। इस दौरान राहुल गांधी को बनर्जी का वीडियो बनाते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें |
सांसदों के निलंबन को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है सत्तापक्ष
इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्मा ने संसद परिसर में कहा, ‘‘विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन अपनी बुद्धि का स्तर दर्शा रहा है। यह अपनी हार नहीं पचा पा रहा। वे जानते हैं कि 2024 में भी केंद्र की सत्ता में भाजपा की वापसी होगी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
भाजपा सांसद ने कांग्रेस नेता के परिसरों से नकदी की बरामदगी का विषय लोस में उठाया, विपक्षी दल से जवाब मांगा
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह उन्होंने कल अपनी हताशा दर्शाई। उनके नेता राहुल गांधी बंदर की तरह वीडियोग्राफी कर रहे थे। यह बड़ी अजीब बात थी। हमें दुख हुआ। मैं चाहता हूं कि पूरा ‘इंडिया’ गठबंधन उपराष्ट्रपति से माफी मांगे।’’