कट्टरपंथी अमृतपाल का गनमैन गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करता था ये काम
पंजाब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह की निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह की निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरत सिंह ने बताया कि लुधियाना जिले में खन्ना क्षेत्र के मंगेवाल गांव का रहने वाला तेजिंदर सिंह गिल शनिवार को अमृतपाल की अगुवाई वाले संगठन ‘‘वारिस पंजाब दे’’ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार था।
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल को पकड़ने का अभियान तेज, मामले में आया ये नया मोड़, चाचा और चालक को लेकर पढ़ें ये अपडेट
उन्होंने बताया कि गिल गैर-लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करता था। सिंह ने कहा कि गिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि जांच से पता चला है कि अजनाला प्रकरण में गिल भी शामिल था और अजनाला पुलिस उसके खिलाफ अलग से कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें |
रात भर अमृतपाल सिंह को पकड़ने में लगी टीम संपर्क में रहे मान, जानिये ये बड़े अपडेट