नए उर्वरक बैग में पीएम मोदी की अपील शामिल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सरकार ने उर्वरक के बैग के लिए एक नया कवर डिजाइन जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से रासायनिक फसल पोषक तत्वों का उपयोग कम करने की अपील भी शामिल की गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नयी दिल्ली: सरकार ने उर्वरक के बैग के लिए एक नया कवर डिजाइन जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों से रासायनिक फसल पोषक तत्वों का उपयोग कम करने की अपील भी शामिल की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आधिकारिक और उद्योग सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Assembly Election Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव जीत रही BJP का बड़ा बयान, पढ़ें ये पहली प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार ने उर्वरक सब्सिडी योजना ‘‘प्रधानमंत्री भारतीय जनसंख्या परियोजना’’ (पीएमबीजेपी) के तहत उर्वरकों के लिए एक एकल ब्रांड 'भारत' और एक लोगो पेश कर ‘‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’’ को लागू करने का निर्णय किया है।

उर्वरक कंपनियों के सभी अधिकारियों को शुक्रवार को लिखे एक पत्र में, उर्वरक विभाग ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि बैग के डिजाइन में प्रधानमंत्री की किसानों से रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करने की अपील भी शामिल की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में सीटों के तालमेल की अटकलों के बीच मोदी से मिले देवेगौड़ा

सूत्रों ने बताया कि पत्र के साथ विभाग ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री द्वारा अनुमोदित इस नए डिजाइन को सभी निर्माताओं के साथ साझा कर दिया हैं।










संबंधित समाचार