Photos: कड़ाके की सर्दी और बर्फबार का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

डीएन ब्यूरो

शिमला, जम्मू और इसके आसपास के इलाकों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी हुई। इससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। यहां पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। देखिए खूबसूरत तस्वीरें

कुफरी

शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक कुफरी में भी बर्फबारी हुई। इससे चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई।

बर्फ का मजा लेते लोग

इन दिनों बर्फबारी से ढ़की चोटियां और बर्फ से आच्छादित पर्यटन स्थल पर्यटकों की पहली पसंद बने हैं।

माता वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले के त्रिकूट पहाड़ पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई।

पटनीटॉप

उधमपुर के पंचैरी, डुडू, बसंतगढ़, पटनीटॉप, नत्थाटॉप और लाटी सहित कई पर्वतीय क्षेत्रों में डेढ़ से दो फीट बर्फबारी दर्ज हुई है।

गुलमर्ग

विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग में दो इंच बर्फ गिरी है। इसी तरह सोनामर्ग में एक इंच, गुरेज में तीन इंच बर्फ गिरी है।








संबंधित समाचार