राष्ट्रपति ने कहा कि ‘नमक और सिरका लगाकर खा जाऊंगा आतंकियों का कलेजा’

डीएन संवाददाता

नशा माफियाओं पर गोलियां चलवाकर उनकी कमर तोडक़र रख देने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने अब आतंकियों पर कड़ा हमला बोला है।

फिलीपींस राष्ट्रपति
फिलीपींस राष्ट्रपति


फिलीपींस: विश्व में बढ़ रहे आतंकवादी घटनाओं के बीच सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष इस पर रोक के लिए कठोर कार्रवाई करने की वकालत कर रहे है। कई अंतरराष्ट्रीय मंचों से भी इस बात को शिद्दत के साथ महसूस की जा रही है, कि इस पर रोक लगाना जरूरी है। इस बीच फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दुतर्ते ने कहा है कि वो लोगों की सिर कलम करने वाले मुस्लिम आतंकियों से 50 गुना ज्यादा घातक है। दुतर्ते ने आगे कहा कि अगर कोई आंतकी जिंदा पकड़ा जाता हैं तो वो उसे खा सकते हैं। फिलिपींस के राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम के सबोंधन के दौरान ये बातें कही। इससे पहले भी फिलीपिंस में दुतर्ते नशे के कारोबार के दौरान संदिग्धों को कई बार मौत की धमकी दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक दुतर्ते ने आंतकियों से कहा कि अगर तुम चाहते हो तो मैं भी जानवर बन जाता हूं, हम एक जैसे ही हैं तो मैं तुमसे भी 50 गुना ज्यादा गिर सकता हूं। दुतर्ते ने आगे कहा कि अगर कोई आतंकी मेरे सामने आता है और उस समय मेरा मूड खराब हुआ तो मैं नमक और सिरका लगाकर उसका कलेजा खा जाऊंगा। राष्ट्रपति दुतेर्ते की यह बात सुनकार कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े। इस पर उन्होंने सभी को टोकते हुए कहा कि ये मजाक नहीं है, अगर उन्हें गुस्सा दिलाया तो ऐसा ही होगा।

गौरतलब है कि दुतर्ते की छवि एक सख्त नेता वाली है वह पिछले वर्ष गैरकानूनी ड्रग्स, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही चुनाव जीते थे। उनके द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभी तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।
 










संबंधित समाचार