Road Accident in UP: कौशांबी में टैंकर से टकराकर बाइक सवार दो किशोरों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोर रविवार की सुबह पानी के खड़े टैंकर से टकरा गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोर रविवार की सुबह पानी के खड़े टैंकर से टकरा गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी सूरज (15) और शिवचरण (16) आज पूर्वान्ह अपने गांव से बाइक द्वारा सिराथू जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, एक घायल
उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गरई गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP: कौशांबी में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल