जम्मू-कश्मीर चुनाव पर बोले उमर अब्दुल्ला, J-K में दफन हो रहा लोकतंत्र, भाजपा को दी चुनौती

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है। उमन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में चुनाव कराने की चुनौती दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला


नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं क्योंकि उन्हें वैध सरकार के उनके अधिकार से लगातार वंचित किया जा रहा है। उमन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश में चुनाव कराने की चुनौती दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा, ''आज हमें लगभग हर रोज यह बताया जाता है कि हालात बेहतर हुए हैं। हम सामान्य जीवन के करीब है... मेरा मानना है कि दुर्भाग्यवश जम्मू-कश्मीर वह जगह है जहां भारत में लोकतंत्र दफन हो रहा है।''

यहां दक्षिण एशिया के विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी) में 'कश्मीर टुडे' विषय पर एक वार्ता को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग पीड़ा से गुजर रहे हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।










संबंधित समाचार