India COVID-19 Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.99 लाख के करीब, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। देश में कोविड-19 के केस 1.99 लाख के करीब पहुंच गये हैं। जानिये, पिछले 24 घंटों में कोरोना को लेकर नया अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के आठ हजार से अधिक नये मामले दर्ज हो जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 1.99 लाख के करीब पहुंच गयी तथा इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5598 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 8171 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198706 हो गयी। इस दौरान 204 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5598 हो गयी। देश में अब तक कुल 95527 लोग संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं तथा सक्रिया मामलों की संख्या बढ़कर 97582 हो गयी है।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2358 नये मामले सामने आये हैं और 76 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70013 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2362 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 779 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 30108 हो गयी है।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | World Corona Update: दुनिया भर से कोरोना वायरस के चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर आये सामने










संबंधित समाचार