India COVID-19 Update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1409 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 41 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 681 हो गया है।
नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1409 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 41 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 681 हो गया है।
देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 19,984 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 388 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4,258 पर पहुंच गयी है।
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 21393 (including 16454 active cases, 4257 cured/discharged/migrated and 681 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/P9XZTVVU8R
— ANI (@ANI) April 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 434 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 5,652 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 18 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 269 हो गयी है। राज्य में 789 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Global Update: दुनिया भर से आया कोरोना पीड़ितों का हैरान करने वाला आंकड़ा
गुजरात पिछले 24 घंटे के दौरान 229 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या में 2,407 हो गयी है तथा 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 103 पर पहुंच गयी है।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 92 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 2,248 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान मरने वालों की संख्या एक बढ़कर 48 हो गयी है। राजधानी में कुल 724 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 231 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 1,890 हो गया। राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 664 हुई
तमिलनाडु में 33 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,629 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 18 है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 40 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 1,592 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या चार बढ़कर 80 हो गयी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 155 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,449 हो गई है तथा इस दौरान एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 21 हो गयी है और अभी तक 173 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।तेलंगाना में इस दौरान 17 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 945 हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में पिछले 24 घंटों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह संख्या 23 पर बनी हुई है। केरल में 438 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 813 और कर्नाटक में 427 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 24 और 17 लोगों की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 407 है और पांच लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।(वार्ता)