Noida: तीन सरकारी गनर सहित पांच लोगों पर रंगदारी मांगने की FIR

डीएन ब्यूरो

सूरजपुर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता ने तीन सरकारी गनर सहित पांच लोगों के खिलाफ दो लाख रुपये महीना रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तीन सरकारी गनर सहित पांच लोगों पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज (फाइल फोटो)
तीन सरकारी गनर सहित पांच लोगों पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज (फाइल फोटो)


नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता ने तीन सरकारी गनर सहित पांच लोगों के खिलाफ दो लाख रुपये महीना रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूरजपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले अमित कुमार ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कुमार ने कहा कि हाल में उन्होंने एक नामी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में अपने वाहन किराए पर दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कमल भाटी उसके भांजे संदीप और उसके तीन सरकारी गनर ने उन्हें दो बार रास्ते में रोककर धमकी दी कि वह उक्त कंपनी से अपने वाहन हटा लें।

कुमार के अनुसार, आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उक्त कंपनी में काम करना है तो उन्हें हर महीने दो लाख रुपये रंगदारी देनी पड़ेगी।

आरोपी कमल भाटी के भाई चमन भाटी की पूर्व में हत्या कर दी गई थी, जो समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता थे। इसी कारण कमल भाटी को गनर मिले हुए हैं। वहीं, अमित हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं।

कुमार कहा कि आरोपी सरकारी गनर के बल पर कंपनियों में ठेके कब्जाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार