विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, दिल्ली में केजरीवाल से मिले नीतीश, तेजस्वी भी रहे मौजूद, जानिये ये अपडेट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। तेजस्वी यादव भी इस मौके पर मौजूद रहे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इस बैठक का उद्देश्य अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिये विपक्षी एकता को मजबूत करना माना जा रहा है।
यह नीतीश और केजरीवाल के बीच पिछले लगभग एक महीने में दूसरी मुलाकात है।
यह भी पढ़ें |
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक से पहले केजरीवाल की स्टालिन से मुलाकात
नीतीश कुमार ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के लिये दिल्ली आये हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत 12 अप्रैल को केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें |
नीतीश कुमार का जद (यू) अध्यक्ष बनना पार्टी का आंतरिक मामला
नीतीश कुमार में लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।
अरविंद केजरीवाल भी 23 मई को कोलकाता जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं।