एनआईए ने आईएसआईएस से ‘संबंध’ होने के आरोप में एएमयू के छात्र को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 19वर्षीय छात्र को वैश्विक आतंकवादी संगठन (आईएसआईएस) का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एनआईए (फाइल)
एनआईए (फाइल)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 19वर्षीय छात्र को वैश्विक आतंकवादी संगठन (आईएसआईएस) का सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने छात्र के झारखंड स्थित मकान तथा उत्तर प्रदेश में किराए के मकान की तलाशी लेने के बाद छात्र को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि देश में चल रहे आईएसआईएस के मॉड्यूल्स के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में छात्र फैजान अंसारी उर्फ ‘फैज’ को गिरफ्तार किया गया।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा जिले में अंसारी के घर और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किराए के कमरे पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई थी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अंसारी ने भारत में आईएसआईएस गतिविधियों का समर्थन करने और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर संगठन के प्रचार के वास्ते अपने सहयोगियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आपराधिक साजिश रची थी। इस साजिश का मकसद आईएसआईएस की तरफ से भारत में आतंकी हमले करना है।’’

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अंसारी और उसके सहयोगियों ने आईएसएस का साथ देने का प्रण किया है।

 










संबंधित समाचार