Delhi Fire पूर्वी दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी
पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई, लेकिन अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कारखाने में लगी आग, जानिये वजह
यह भी पढ़ें |
दिल्ली: शालीमार बाग के मकान में लगी आग, 3 महिलाओं की मौत
दिल्ली अग्नि शमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर मिली और कुल नौ दमकल वाहनों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें: मिस्र में चर्च में आग लगने से 35 लोगों की मौत, 45 घायल, जानिये कैसे लगी आग
यह भी पढ़ें |
Delhi Fire Break: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लगी आग, कोई हताहत नहीं
अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अब तक नहीं पता चल सका है।(भाषा)