ईडी ने पश्चिम बंगाल के कारोबारी समूह पर की छापेमारी, 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि पर रोक, जानिये पूरी मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन जांच के तहत पश्चिम बंगाल की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की और लगभग 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि के लेन देन पर रोक लगा दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2022, 5:26 PM IST

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन जांच के तहत पश्चिम बंगाल की रश्मि समूह की कंपनियों के कई परिसरों में छापेमारी की और लगभग 95 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि के लेन देन पर रोक लगा दी। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईडी, कंपनी और उसके प्रवर्तकों की जांच कर रही है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मामला ‘‘लौह अयस्क के परिवहन के लिए माल ढुलाई के कम शुल्क का लाभ लेने के इरादे से भारतीय रेलवे की दोहरी माल ढुलाई नीति का गलत इस्तेमाल करके सरकारी खजाने को 73.40 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने से संबंधित है।’’

बयान में कहा गया है कि 13 जुलाई को पश्चिम बंगाल में तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी थी।

धन शोधन का मामला रश्मि समूह की कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सामने आया है। इनमें रश्मि सीमेंट लिमिटेड और रश्मि मेटालिक लिमिटेड शामिल हैं।

ईडी ने कहा कि इसके अलावा छापेमारी के दौरान परिसर से 1.01 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। (भाषा)

Published : 
  • 15 July 2022, 5:26 PM IST

No related posts found.