सर्राफा बाजार: फिर गिरा सोना और चांदी के भाव का ग्राफ, सिक्का हुआ मजबूत

डीएन ब्यूरो

सोना तथा चांदी में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सोना 150 रुपये तथा चांदी 650 रुपये नीची होकर बिकी। चांदी सिक्का मजबूत बताया गया। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोना और चांदी के भाव में गिरावट (फाइल फोटो)
सोना और चांदी के भाव में गिरावट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: (वार्ता)। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सोना 150 रुपये तथा चांदी 650 रुपये नीची होकर बिकी। चांदी सिक्का मजबूत बताया गया।कारोबार की शुरुआत में सोना 52600 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 52450 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 63500 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 62850 रुपये बिकी। (वार्ता)









संबंधित समाचार