कोटा में आत्महत्या के कई प्रयासों के बाद नीट अभ्यर्थी को बचाया गया
कोटा के महावीर नगर में दो बार आत्महत्या का प्रयास करने वाले राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक परीक्षार्थी को राजस्थान की बाल कल्याण समिति ने बचा लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कोटा: महावीर नगर में दो बार आत्महत्या का प्रयास करने वाले राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक परीक्षार्थी को राजस्थान की बाल कल्याण समिति ने बचा लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर मंगलवार अपराह्न विश्वकर्मा रोड पर स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल से कूदने जा रहा था, जहां वह 'पेइंग गेस्ट' के रूप में रह रहा था, लेकिन उसके साथियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: कोटा में नीट के एक और छात्र ने की आत्महत्या
अधिकारियों ने बताया कि बाद में किशोर ने आत्महत्या करने के लिए अपनी कलाई काटने की कोशिश की, जिसके बाद छात्रावास के मालिक ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को इस मामले की सूचना दी।
उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की एक टीम ने शाम को किशोर को बचाया और उसे आश्रय गृह भेज दिया, जहां फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है और उसके माता-पिता के जल्द पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
बड़ा सवाल: आखिर क्यो तनाव में हैं छात्र? यूपी के नीट परीक्षार्थी ने कोटा में की आत्महत्या
सीडब्ल्यूसी के सदस्य विमल जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि किशोर 12वीं कक्षा का छात्र है और एक साल से अधिक समय से यहां एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह इस महीने की शुरुआत में विश्वकर्मा रोड के छात्रावास में रहने आया था।
गौरतलब है कि कोटा में इस साल अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कम से कम पांच छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। शहर में 2022 में कम से कम 15 छात्रों ने आत्महत्या की थी।