UP Election: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का दावा- यूपी में 13 और विधायक जाएंगे सपा में, जनता बदलेगी योगी सरकार

डीएन ब्यूरो

यूपी में योगी कैबिनेट और भाजपा से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बड़ा दावा किया है। शरद पवार ने कहा कि मौर्य का इस्तीफा शुरूआत भर है। यूपी में 13 और विधायक सपा में जाएंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

शरद पवार का यूपी की राजनीति को लेकर बड़ा दावा (फाइल फोटो)
शरद पवार का यूपी की राजनीति को लेकर बड़ा दावा (फाइल फोटो)


मुंबई: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में मंगलवार को बड़ी उठापटक सामने आयी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी कैबिनेट में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मौर्य के बाद तीन और विधायकों ने इस्तीफा दिया है। मौर्य समेत इन विधायको के इस्तीफे के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने यूपी की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया। शरद पवार का दावा है कि यूपी के 13 और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता इस बार बदलाव चाहती है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है। इसका करारा जवाब यूपी की जनता देगी। यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा अभी शुरुआत है, आगे और भी बहुत कुछ होगा। उन्होंने कहा कि 13 और विधायक समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव की तलाश में है। हम निश्चित रूप से राज्य में बदलाव देखेंगे।

उन्होंने कहा कि एक आम सोच है कि वहां भाजपा की हार होनी चाहिए और समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत जारी है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि हमारी इच्छा है कि गोवा में बदलाव (परिवर्तन) की आवश्यकता है। वहां भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा में आगामी चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि हम गोवा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में हम समाजवादी पार्टी और अन्य छोटी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना के संजय राउत वहां के स्थानीय कांग्रेस नेताओं से बात कर रहे हैं।










संबंधित समाचार