आजमगढ़: डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान, डॉक्टरों ने बताये बचाव के उपाय

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर आयोजित संगोष्ठी में डॉक्टरों ने लोगों को डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी। पूरी खबर..

डेंगू दिवस पर आयोजित जागरुकता अभियान
डेंगू दिवस पर आयोजित जागरुकता अभियान


आजमगढ़: राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बुधवार को महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. अमीरुल हसन ने डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी दी और बताया कि बताया कि आम जनता यदि इस रोग के प्रति थोड़ी सी जागरूकता बरते तो डेंगू ज्वर पर पूर्ण नियंत्रण पाया जा सकता है।

 

डेंगू के बारे में जानकारी देते विशेषज्ञ

 

आजमाएं ये उपाय 

प्रो.हसने ने कहा कि डेंगू का रोग एक विशेष प्रकार के मच्छर एडीज़ एजिप्टी द्वारा फैलता है। यह मच्छर प्रायः कूलर, गमलों, टूटे-फूटे बर्तनों व पानी की टंकियों में प्रजनन करता है। साप्ताहिक रूप से कूलर का पानी बदलकर, गमलों में अधिक पानी न देते हुए, टूटे-फूटे बर्तनों व टायरों की साफ-सफाई करके इस मच्छर के प्रजनन पर अंकुश लगाया जा सकता है तथा इन उपायों के करनें से डेंगू रोग के प्रसार से रोका जा सकता है।

डेंगू का इलाज 

इस अवसर पर डॉ. उमेश वर्मा ने आप जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पानी की टंकी का ढक्कन बन्द रखें। छतों, आंगन तथा घरों के पीछे वाले हिस्से में टूटे-फूटे बर्तनों एवं टायर की सफाई कर दें। इसी के साथ-साथ मच्छर से अपने आपको काटने से बचायें। यह मच्छर प्रायः दिन में काटता है, इसके लिए पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनें और घरों की खिड़कियों पर जाली लगवाएं एवं बच्चों को मच्छरदानी में सुलायें। इस प्रकार थोड़ी सी जागरूकता बरतने से ही इस मच्छर के प्रजनन पर अंकुश लगेगा और रोग का प्रसार नही होगा।

इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. राजेश गौतम, डॉ. अमृता, डॉ. पूनम (पैथोलॉजी विभाग), डॉ. विरेन्द्र यादव (फिजियोलॉजी विभाग), डॉ. हिना, डॉ. मीनाक्षी (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग), प्रवीण गुप्ता सहित मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं व जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार