Murder in Ballia: बलिया में युवक की पीट-पीट कर हत्या, सामने आई ये वजह

डीएन ब्यूरो

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में पड़ोसी से हुए विवाद में एक युवक की गुरुवार की शाम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोते बिलकते परिजन
रोते बिलकते परिजन


बलिया: जनपद के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में खेत में बकरी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गुरुवार की शाम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अवधेश 30 वर्ष पुत्र जवाहर राम के रूप में हुई है। मृतक  के भाई ने बताया कि उनकी बकरी का बच्चा पड़ोसी संजय राम के खेत में चला गया था। इसको लेकर अवधेश एवं संजय के पुत्र मंदीप ने धमकी देते हुए कहा कि वह अवधेश को देख लेगा।

यह भी पढ़ें | बलिया में बारात बड़ा बवाल, दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, देखिये पूरा विवाद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार की शाम जब अवधेश शौच के लिए बाहर गया, तब मंदीप व उसका भाई व अन्य साथी ने पीछे से उस पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे अवधेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Mainpuri Crime: प्रेमी की हत्या करने वाली महिला और दुसरे प्रेमी को मिली फांसी की सजा, जानिये पूरा मामला

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर और सीओ मोहम्मद उस्मान सहित फेफना पुलिस मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर संदीप व मंदीप के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया।










संबंधित समाचार