महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कोंकण में बारिश की स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को दिये ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौसम विभाग की ओर से की गई भारी बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर मंगलवार को कोंकण क्षेत्र के सभी जिला कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा की पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)


मुबंई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौसम विभाग की ओर से की गई भारी बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर मंगलवार को कोंकण क्षेत्र के सभी जिला कलेक्टरों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

शिंदे ने सभी जिलों कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि भारी बारिश के कारण जानमाल का नुकसान न हो। मुख्यमंत्री मुबंई की स्थिति पर भी बारीकी से नजर रखे हुए है।उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीम को पहले से ही रायगढ़ , रत्नागिरि , ठाणे, पालघर , सिधुदुर्ग तथा कोल्हापुर जिलों में सतर्क रहने का निर्देश दिया है

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की अपील, जानिये क्या बोले सीएम शिंदे

जहां मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।श्री शिंदे ने नागरिकों को निर्देश दिया है कि वे बढ़ते जल स्तर और बाढ़ की स्थिति के बारे में सूचित करें ताकि बचाव की स्थिति में जरुरी व्यवस्था की जा सके। जिले में भारी बारिश के कारण कुछ नदियों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बातें, जानिये बड़े अपडेट










संबंधित समाचार