Mumbai: अवैध 'मोटरसाइकिल रेस' में शामिल होने के आरोप में 72 लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार को अवैध रूप से आयोजित मोटरसाइकिल रेस में हिस्सा लेने के आरोप में कम से कम 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 10 नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


मुंबई: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार को अवैध रूप से आयोजित मोटरसाइकिल रेस में हिस्सा लेने के आरोप में कम से कम 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 10 नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खेरवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मोटरसाइकिल सवार वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज और लापरवाही से अपनी मोटरसाइकिलें चला रहे हैं और सट्टा भी लगा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तब इलाके में बैरिकेडिंग की और तड़के राजमार्ग पर अवैध रूप से मोटरसाइकिल चला रहे लोगों को घेर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में कम से कम 48 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं और 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), मोटर वाहन अधिनियम और जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार