World Corona Update: कोरोना ने ली लाखों लोगों की जान, संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) ने दुनिया भर में अब तक 3.64 लाख से अधिक लोगों की जानें ले ली है, जबकि इससे संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गयी है। जानिये, कोरोना पर विश्व भर का ताजा अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बीजिंग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) ने दुनिया भर में अब तक 3.64 लाख से अधिक लोगों की जानें ले ली है जबकि इसके संक्रमितों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंच गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 59,23,432 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,64,849 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौत के आंकड़ों में भी अमेरिका पहले नंबर पर है जबकि ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है। अकेले अमेरिका में ही एक लाख से अधिक लोग कोरोना की महामारी में काल का ग्रास बन चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7964 नये मामले सामने आये हैं तथा 265 लोगों की जानें गयी जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और 11,264 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके संक्रमण से अब तक 1,73,763 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 4971 लोगों की मौत हुई है जबकि 82,370 लोग इस बीमारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। बहरहाल अब यहां कोरोना संक्रमण के 86,422 सक्रिय मामले हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार