मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार सक्षम और समृद्ध ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए
नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके विचार सक्षम और समृद्ध ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

महात्मा गांधी का जन्म वर्ष 1869 में दो अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था और 30 जनवरी 1948 को नयी दिल्ली में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्याग्रह की राह पर चलकर आज़ादी की लड़ाई की अगुआई की थी। (वार्ता)










संबंधित समाचार