मुद्दों पर मौन रह कर मोदी ने किया निराश: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जब राष्ट्र को संबोधित किया तो उम्मीद थी कि वह मनरेगा कार्डधारकों, किसानों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के हित में कोई ठोस घोषणा करेंगे लेकिन इन मुद्दों पर चुप्पी साध कर उन्होंने देश की जनता को निराश किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जब राष्ट्र को संबोधित किया तो उम्मीद थी कि वह मनरेगा कार्डधारकों, किसानों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के हित में कोई ठोस घोषणा करेंगे लेकिन इन मुद्दों पर चुप्पी साध कर उन्होंने देश की जनता को निराश किया है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 दिनों मे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति चरमरा गई है और लोगों को पूरी तरह से आवश्यक समान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

 

उन्होंने कहा कि देश मे जगह जगह ज़रूरी समान की आवाजाही बाधित हो गयी है जिसके कारण कई राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो रही है। सभी राज्यों की सीमाएं सील है और 60 प्रतिशत ट्रक सड़कों पर नहीं हैं। देश मे करीब सवा सौ करोड़ किराना की दुकानें हैं लेकिन सामान की कमी के कारण मुश्किल से लाख या सवा लाख किराना दुकानें ही खुल पा रही है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि आपूर्ति चेन बाधित होने से देश मे मंहगाई बहुत बढ़ गयी है। सब्ज़ी, दाल, आटा, चावल आदि की कीमतें आसमान छू रही है। ट्रांसपोर्ट लागत कई गुना बढ़ गयी है जिसके कारण आटा, दालें, सब्ज़ियां दोगुने दाम पर बिक रही है लेकिन उसका फायदा किसान को नहीं मिल पा रहा है।(वार्ता)









संबंधित समाचार