Maratha Reservation Updates: मराठा आरक्षण की मांग के समर्थन में भाजपा विधायक ने विधानसभा से इस्तीफा दिया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में बीड जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मराठा आरक्षण
मराठा आरक्षण


मुंबई:  महाराष्ट्र में बीड जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गेवराई विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण मुद्दा सालों से लंबित है।

यह भी पढ़ें | Maratha Reservation: मराठा आरक्षण को लेकर फिर मुखर हुए जरांगे, किया नया ऐलान

पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मराठा आरक्षण मुद्दा कई सालों से लंबित है। मैं मराठा समुदाय की मांग का समर्थन करता हूं। उनकी मांग के समर्थन में मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’’

शिवसेना की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का भाजपा भी हिस्सा है। इस गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: भाजपा के दो विधायकों ने अधिकारों के उल्लंघन की विधानसभा में शिकायत की

 










संबंधित समाचार