मांडविया ने नगालैंड के पहले 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नगालैंड में शनिवार को राज्य के पहले चिकित्सा महाविद्यालय ‘नगालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ (एनआईएमएसआर) का उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 October 2023, 6:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नगालैंड में शनिवार को राज्य के पहले चिकित्सा महाविद्यालय ‘नगालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ (एनआईएमएसआर) का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि सिर्फ नौ साल की अवधि में देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 64,000 से बढ़कर 1.6 लाख हो गई है, जबकि स्नातकोत्तर सीटों की संख्या दोगुनी हो गई है।

एनआईएमएसआर, कोहिमा नागालैंड विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इसे शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में 100 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कहा कि यह नगालैंड के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि उनका लंबे समय का सपना पूरा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांडविया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनआईएमएसआर सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज नहीं है, बल्कि एक शोध संस्थान भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह न केवल चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करेगा, बल्कि नगा समुदाय के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी समाधान करेगा।’’

चिकित्सा शिक्षा में सुधार के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘केवल नौ वर्षों की अवधि में, देश में एमबीबीएस सीटों की संख्या 64,000 से बढ़कर 1.6 लाख हो गई है। इसी तरह, पीजी (स्नातकोत्तर) सीटें भी पिछले नौ वर्षों में दोगुनी हो गई है।’’

छात्रों एवं अन्य हितधारकों को प्रोत्साहित करते हुये मंत्री ने कहा कि उन्हें अपने शोध के दायरे को राष्ट्रीय सीमाओं के भीतर सीमित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विदेशों में भी अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।’’

मांडविया ने बताया कि केंद्र ने कई चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में विदेशी भाषा पाठ्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि छात्रों को विदेश में नौकरी पाने में मदद मिले ।

उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा, नर्सिंग और फार्मेसी शिक्षा को मजबूत करना देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के समग्र विकास और विस्तार के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले केंद्र का एक प्रयास है।

मंत्री ने कहा, ‘‘उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को देश भर में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिल सके।’’

उन्होंने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए पूरे देश में ‘जन औषधि केंद्रों’ के विस्तार पर भी प्रकाश डाला।

Published : 
  • 14 October 2023, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.