ओडिशा पहुंचीं ममता बनर्जी, बृहस्पतिवार को नवीन पटनायक से हो सकती है मुलाकात

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपने तीन-दिवसीय ओडिशा दौरे पर यहां पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उनका बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने का भी कार्यक्रम है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी


भुवनेवर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपने तीन-दिवसीय ओडिशा दौरे पर यहां पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उनका बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने का भी कार्यक्रम है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओडिशा के गृह राज्य मंत्री टी. के. बेहेरा ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ममता बनर्जी का स्वागत किया।

भुवनेश्वर से पुरी पहुंचने के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नवीन पटनायक जी वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनसे बृहस्पतिवार को मिलने का कार्यक्रम है।’’

जगन्नाथपुरी में बनर्जी दो रात के लिए ‘निर्माण निवास’ में रुकेंगी।

पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने बताया, ‘‘पुरी में उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।’’

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बुधवार अपराह्न तीन बजे पुरी जिले के अधिकारियों के साथ घंटे भर लंबी बैठक करेंगी और शाम चार बजे भगवान जगन्नाथ के दर्शन को जाएंगी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बनर्जी शाम करीब साढ़े चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगी और नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद कोलकाता रवाना होंगी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि दोनों गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों के बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ‘बनर्जी भाजपा-विरोधी आंधी में एक प्रेरक शक्ति हैं। दोनों मुख्यमंत्री 2024 आम चुनाव से जुड़ी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।’’

बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के कोलकाता दौरे पर उनसे भी मुलाकात की थी।

 










संबंधित समाचार