Mainpuri: पुलिस ने गुड मॉर्निंग मैनपुरी का किया शुभारंभ, जानिए क्या है ये अनोखी पहल

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी पुलिस ने गुड मॉर्निंग मैनपुरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या है इस पहल का मतलब

गुड मॉर्निंग मैनपुरी का शुभारंभ
गुड मॉर्निंग मैनपुरी का शुभारंभ


मैनपुरी: पुलिस ने जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। आज सुबह मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र की चौकी सिविल लाइन से एक कार्यक्रम गुड मॉर्निंग मैनपुरी का शुभारंभ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत जो लोग सुबह टहलने जाते हैं, छात्र छात्राएं कोचिंग जाते हैं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पहल की शुरुआत की गई है जिसके चलते पुलिस कर्मियों द्वारा आने जाने वाले लोगों को गुड मॉर्निंग बोला जाएगा जिससे जनता और पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे।

यह भी पढ़ें | UP News: पीएम किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन के फर्जी तरीके से लाभ उठाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य?

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया है कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाने, आम जनमानस से डायरेक्ट संवाद करने और पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी में दंबगई की हदे पार, प्रधान ने वोट ना देने पर जमकर पीटा

इस पहल को सफल बनाने के लिए सेवानिवृत्ति सैनिकों से भी कार्यक्रम में सहभागिता मांगी जा रही है और पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिससे जनपद मैनपुरी के सभी थानों और आम लोगों  के बीच का संबंध और भी मजबूत होंगे। 










संबंधित समाचार