महराजगंज के पुलिस महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल, एक दर्जन चौकी इंचार्जों के तबादले
महराजगंज के एसपी आरपी सिंह ने जिले में लगभग एक दर्जन चौकी इंचार्जों और दर्जनभर ड्राइवरों को इधर से उधर भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले इन तबादलों की लिस्ट यहां जारी कर रहा है..
![तबादलों की लिस्ट](https://static.dynamitenews.com/images/2018/07/20/maharajganj-15-chouki-incharge-inspectors-and-6-constable-transferred-in-police-department/5b5175fe6b22a.jpeg)
महराजगंज: जिले के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। पुलिस विभाग में लगभग एक दर्जन चौकी इंचार्जों और दर्जन भर ड्राइवरों के तबादले किये गये है। जिन चौकी प्रभारियों के तबादले किये गये हैं, उनमें धानी, सिन्दुरिया, नगर, नौतनवा, बहुआर, जोगियाबारी, फरेन्दा, मुजुरी, भिटौली सहित लगभग एक दर्जन चौकी प्रभारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस महकमे में तबादलों का खेल जारी, तीन दर्जन दारोगाओं और सिपाहियों के तबादले
यह भी पढ़ें |
UP: महराजगंज में डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर, देखिये तबादलों की पूरी लिस्ट
![](http://www.dynamitenews.com/images/2018/07/20/maharajganj-15-chouki-incharge-inspectors-and-6-constable-transferred-in-police-department/6d8ad46.jpg)
डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले इन तबादलों की लिस्ट यहां जारी कर रहा है।