बड़ी खबर: मौत से पहले युवक ने लगाया यूपी की महिला आईपीएस प्राची सिंह पर फंसाने का गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आये विशाल सैनी आत्महत्या कांड में यूपी की महिला आईपीएस प्राची सिंह पर युवक को फंसाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में अब पुलिस का भी बयान सामने आया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

सुसाइड नोट में युवक ने IPS प्राची सिंह पर लगाये गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
सुसाइड नोट में युवक ने IPS प्राची सिंह पर लगाये गंभीर आरोप (फाइल फोटो)


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्थित सचिवालय में संविदा पर काम करने कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल सैनी द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर मौत की छलांग लगाने के मामले में एक बड़ा मोड़ आया है। मौत से पहले विशाल सैनी द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने यूपी की महिला आइपीएस अफसर प्राची सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि आईपीएस अफसर ने उसे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी थी, इसलिये वह आत्महत्या कर रहा है और उसके सुसाइड के लिये प्राची सिंह जिम्मेदार है। हालांकि, मामले की जांच के बाद लखनऊ पुलिस कार्यालय ने एक लिखित बयान जारी किया है, जिसमें प्राची सिंह पर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया गया है।

विशाल सैनी ने बुधवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। ट्रेन की पटरी से उसके शव को दो टुकड़ों में बरामद किया। मौके से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा “मैं पूरे होशो-हवास में आत्महत्या कर रहा हूं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आईपीएस प्राची सिंह की है, उन्होंने मेरा करियर खराब कर दिया है। मैं बेकसूर था, मुझे देह व्‍यापार के रैकेट में 2017 बैच आइपीएस प्राची सिंह ने फंसाया है।  इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। जिससे ये निर्दोष लोगों को आगे से जेल न भेजें।  अपने पद का गलत इस्‍तेमाल न करें। अपने प्रोमोशन के चक्‍कर में कई निर्दोषों को सजा ने दें”। 

बता दें कि सुसाइड की इस घटना से पहले 13 फरवरी को आईपीएस प्राची सिंह ने लखनऊ के इंदिरा नगर में स्थित स्टाइल इन दी ब्यूटी सैलनू और स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 5 महिलाओं और 4 पुरूषों को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिये गये आरोपियों में मृतक विशाल सैनी भी शामिल था। इस मामले में मृतक विशाल सैनी को भी जेल भेज दिया गया था। हालांकि 4 मार्च को जमानत मंजूर होने के बाद विशाल जेल से छूट गया था। 

बताया जाता है कि जेल से छूटने के बाद विशाल मानसिक रूप से काफी परेशान था। अलीगंज में रहने वाले 26 वर्षीय विशाल सैनी नामक युवक ने बुधवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले सुसाइड नोट में विशाल ने अपनी आत्महत्या का कारण प्राची सिंह द्वारा उसे फर्जी सेक्स रैकेट मुकदमे में फंसाए जाने को बताया। जिसके बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया।

सुसाइड समेत इस पूरे मामले को लेकर लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय ने अब एक लिखित बयान जारी किया है। पुलिस ने इसमें कहा है कि मृतक विशाल सैनी ने अपने सुसाइड नोट में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी, लखनऊ प्राची सिंह के विरुद्ध जो आरोप लगाये हैं, वे निराधार हैं। इस मामले में पुलिस टीम द्वारा पूरी कार्यवाही नियमानुसार की गई है।  










संबंधित समाचार