यूपी में ताबड़तोड़ IPS अफ़सरों के तबादले, महराजगंज सहित सात ज़िलों के एसपी बदले गये

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने रविवार देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। डाइनामाइट नेयूज रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूरी ब्यूरोक्रेसी समेत पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार रविवार देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया।  

यह भी पढ़ें.. महराजगंज के विवादित एसपी रोहित सिंह सजवान का तबादला, डाइनामाइट न्यूज़ ने दो दिन पहले ही कर दिया था ऐलान 

यूपी में जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उसमें बरेली, गोंडा, जौनपुर, कासगंज, मऊ, श्रावस्ती और महाराजगंज के कप्तान शामिल हैं।

तबादलों की सूची

तबादलों की सूची

हाल के दिनों में योगी सरकार राज्य में कई आपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले कर चुकी है। सभी अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा सरकार द्वारा की जा रही है।

सीएम योगी ने पिछले हफ्ते ही लगातार दो दिनों में 2 आईपीएस अफसरों को निलंबित कर दिया था। 8 सितंबर को प्रयागराज के एसएसपी अभिषेक दीक्षित के बाद 9 सितंबर को महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। 
 










संबंधित समाचार