यूपी में तबादलों का दौर जारी: 6 IAS और दो IPS के ट्रांसफर, आजमगढ़, सीतापुर और हापुड़ के DM और गाजियाबाद के CDO बदले गये
आजमगढ़, सीतापुर और हापुड़ के डीएम बदल दिये गये हैं। साथ ही गोरखपुर के एसपी सिटी भी बदल दिये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

लखनऊ: यूपी में तबादलों का दौर जारी है। ताजा फेरबदल में 6 IAS और दो IPS के ट्रांसफर किये जाने की खबर आय़ी है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी में कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों का किया गया तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
आईएएस तबादले:
1. अनूप सिंह सीतापुर डीएम बनाए गए
2. आजमगढ़ के जिलाधिकारी बदले गये
3. विशाल भारद्वाज आजमगढ़ डीएम बने
4. मेधा रूपम हापुड़ की डीएम बनाई गईं
5. विक्रम आदित्य मलिक CDO गाजियाबाद
6. अमृत त्रिपाठी प्रतीक्षारत किए गए
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आजमगढ़, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत इन जिलों के SP और SSP बदले गये. देखें पूरी लिस्ट
आईपीएस तबादले:
1. 2018 बैच के आईपीएस सूरज राय एसपी देहात सहारनपुर बनाये गए
2. आईपीएस किशन बिश्नोई एसपी सिटी गोरखपुर बनाए गए